कविता में जब एक शब्द बार-बार आता है और वह योजक चिह्न द्वारा जुड़ा होता है, तो वहाँ पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार होता है; जैसे- पुलक-पुलक। इसी प्रकार के कुछ और शब्द खोजिए जिनमें यह अलंकार हो।

इसी प्रकार के अन्य शब्द हैं-


1. बिखर-बिखर


2. सहज-सहज


3. सरल-सरल


4. मदिर-मदिर


1